बिहार संयुक्त प्रवेश परिषद (BCECEB) ने NEET UG 2025 की Round-2 काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम (Revised Schedule) जारी कर दिया है। इस दौर में MBBS और BDS सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। उम्मीदवार आज से अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन (Choice Filling) कर सकते हैं।