UPPSC RO/ARO Prelims Result 2025 घोषित

UPPSC RO/ARO Prelims Result 2025 घोषित हो गया है; परीक्षा 27 जुलाई 2025 को हुई थी और परिणाम 16 सितम्बर 2025 को जारी किया गया। इस prelims परीक्षा में कुल 4,54,589 उम्मीदवार ने भाग लिया; 7,509 उम्मीदवार को mains परीक्षा के लिए short-list किया गया है। पदों का विभाजन इस प्रकार है: Review Officer (RO) के लिए 338 पदों, Assistant Review Officer (ARO) के लिए 79 पद, और Assistant Review Officer (Accounts) के लिए 2 पद; सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी है। जिस विज्ञापन संख्या (Advt No.) में परीक्षा हुई थी वह है A-7/E-1/2023; यह चयन प्रक्रिया Prelims → Mains → अंतिम चयन के आधार पर पूरी होगी।