SSC MTS Havaldar syllabus in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में मल्टी टास्किंग स्टाफ तथा हवलदार पद के लिए एक साथ विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन के आधार पर यहाँ इस लेख में ssc mts havaldar syllabus 2023 in hindi के बारे में बताया गया है, हालांकि Havaldar तथा MTS का Exam patten एक ही है, बस केवल हवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मानक परीक्षण (PST) अलग से पास करना होगा।
अतः हम यहां केवल हवलदार पद के लिए होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण को समझेंगे। SSC Hawaldar exam pattern या syllabus के लिए, आप SSC MTS syllabus 2023 से संबंधित पोस्ट को पढ़कर हवलदार सिलेबस के बारे में जान सकते हैं।
SSC MTS Syllabus 2023 के बारे में जानने के लिए यहां – क्लिक करें
✅SSC Havaldar Syllabus 2023
शारीरिक दक्षता परीक्षा– SSC MTS Havaldar Physical Efficiency Test (PET):
एसएससी हवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों को 1600 मीटर की दूरी को 15 मिनट में चल कर तय करना होगा, जबकि महिलाओं को 1000 मीटर यानी 1 किलोमीटर की दूरी को 20 मिनट में चल कर तय करना होगा।
शारीरिक मानक परीक्षा– SSC MTS Havaldar Physical Standerd Test (PST):
हवलदार पद के लिए शारीरिक मानक परीक्षा में पुरुषों की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर तथा सीना (चेस्ट) 81 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं महिलाओं की लंबाई 152 सेंटीमीटर तथा वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना चाहिए।
SSC MTS Notification 2023
यहां से आप एसएससी एमटीएस ऑफिशियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।